होम क्वारेन्टाइन श्रमिकों से मिले आबकारी उपायुक्त, जाताई नाराजगी
त्रिलोकपुर: उपायुक्त आबकारी अयोध्या ने खंड विकास अधिकारी के साथ आधा दर्जन गांवों में जाकर होम क्वारेन्टाइन व्यक्तियों के घरों का अवलोकन किया। इस दौरान लोगों को परिवार के साथ घुल मिलकर व बिना मास्क के रहते देख शख्ती के साथ हिदायत दी गई कि होम क्वारेन्टाइन व्यक्ति अनिवार्यतः सुनिश्चित करें कि वह घर में ही रहें और सोशल डिस्टेन्स का पालन करें।
इलाके के कस्बा त्रिलोकपुर, बेरिया, दतौली, बुधेड़ा, अमलोरा, थालखुर्द,के अलावा कवारेन्टीन सेंटर गुलाबदेई इंटर कालेज जाकर विधिवत निरीक्षण के दौरान पाया गया कि होम क्वारेन्टाइन का सूचना बोर्ड संबंधित व्यक्ति द्वारा हटा दिया गया था जिस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए आबकारी उपायुक्त ने कार्यवाही की चेतावनी दी।
उन्होंने होम क्वारेन्टाइन व्यक्तियों को निर्देश दिए कि निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर उन्होंने आह्वान किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के प्रशासन के प्रयासों में सहयोग दें। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर बीडीओ कमलेश कुमार, एडीओ पंचायत अखिलेश दुबे, सचिव आनंद सिंह, चाँद बाबू ने घर घर मुआयना करवाया।