उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

फॉल आर्मीवर्म कीट से सतर्क रहें गन्ना किसान

लखनऊ: गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि विभाग के सभी अधिकारियों को गन्ने की फसल का सतत् निरीक्षण करने तथा तत्काल फॉल आर्मीवर्म कीट की प्रभावी रोकथाम करने के निर्देश जारी किये है।

उन्होंने कहा कि गन्ने की फसल में एक नये कीट फाॅल आर्मीवर्म का प्रकोप हॉल ही में प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में देखने को मिला है। यह कीट मुख्य रुप से अमेरिकी मूल का विनाशकारी कीट है और मुख्य रुप से मक्के की फसल को नुकसान पहुॅचाता है परन्तु मक्का फसल की अनुपलब्धता की दशा में यह गन्ना, ज्वार एवं अन्य फसलों पर आक्रमण करता है। अपने देश में गन्ने की फसल में इस कीट का प्रकोप सर्वप्रथम तमिलनाडु राज्य में देखा गया है।

गन्ना विकास विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार यह कीट मुख्य रूप से मक्के की फसल के लिये घातक है। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि इस कीट के प्रभाव के आरम्भिक चरण में नीम के तेल का प्रयोग कर अंडे देने की प्रक्रिया और लार्वा पोषण को रोका जा सकता है। इस कीट का प्रकोप होने पर क्लोरपाइरोफास एवं मोनोक्रोटोफास दवा का 2 से 3 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button