संभल में हुए दोहरे हत्याकांड के बाद निशाने पर योगी सरकार
भाजपा की रागद्वेश की राजनीति के कारण सपा नेताओं कि हो रही हत्यायें : अखिलेश
लखनऊ: जनपद सम्भल के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शमशोई में हुए दोहरे हत्या काण्ड के बाद सोमवार को योगी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठे। चूंकि जिनकी हत्या की गयी वे दोनों समाजवादी पार्टी के नेता थे इसलिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नृशंस हत्या की घोर निंदा की।
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के समर्थक समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न विगत तीन वर्षों से कर रहे हैं। लाॅकडाउन के समय राज्य में अपराधों पर कोई रोक नहीं है। निर्दोषों की हत्या भाजपा सरकार में रोज-रोज की घटना हो गयी है। भाजपा की रागद्वेश की राजनीति के कारण समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्यायें हो रही हैं। इसके पूर्व भी जौनपुर और आजमगढ़ में भी हत्यायें हुई है।
अखिलेश ने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर हर व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों द्वारा लोगों को सरेआम गोलियों से भूना जा रहा हैं। मजदूर और कामगार त्राहि त्राहि कर रहे हैं। दबंगों और अपराधी तत्वों के हौसले आसमान पर हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वांचल तक अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। लाॅकडाउन में जबकि हर जगह पुलिस तैनात है उसके बाद भी अपराधी तत्व हत्या कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार सुबह आपसी विवाद में समाजवादी पार्टी के नेता छोटेलाल दिवाकर एवं इनके पुत्र सुनील दिवाकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।