बाराबंकी डीएम और एसपी ने रामनगर में किया हॉटस्पॉट क्षेत्र का निरीक्षण
बाराबंकी (भावना शुक्ला): डीएम व एसपी ने रामनगर के हॉटस्पॉट क्षेत्र पँहुच कर जायजा लिया। दोनों अधिकारी रामनगर कस्बे के उस मुहल्ले तक गए जंहा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। गलियों में कराई गई बैरिकेटिंग देखी जिसे और मजबूत करने को कहा। इसके बाद सभी अधिकारी लोहटी जई पँहुचे। यंहा दो मरीज मिले हैं। गलियों में लगी बैरिकेटिंग देखी व निगरानी समिति को और सक्रिय करने को कहा। आशा बहू, एनएएम की सक्रियता की भी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि हाट स्पॉट इलाके मे कोई बाहरी व्यक्ति न जाए। डीएम ने सभी स्थानों को सेनेटाइज्ड करवाने के भी निर्देश दिए।उनके साथ एसडीएम आनन्द वर्धन, सीओ एस के राय,ईओ मनीष राय, कोतवाल संजय मौर्य आदि मौजूद रहे। वही दूसरी तरफ हाट स्पॉट एरिया में होम डिलीवरी के दुकानदारों की लिस्ट नगर पंचायत द्वारा घोषित की।
यह दुकानदार सुबह 11बजे से अपनी दुकाने खोल कर 4 बजे होम डिलवरी करेगे।जिसमे मोन्टी किराना, बबलू किराना, रईस किराना,शादाब किराना स्टोर,लल्लू तिवारी किराना स्टोर अफजाल किराना स्टोर,वही सब्जी डिलवरी मो आलम मो शादाब,मो अरमान,अंकित मौर्या, अमित कुमार मोर्या, दूध के लिए अनिल व शिवम बादशाह,वह फल के लिए भी 2 दुकाने निर्धारित की गई। यह दुकानदार अपनी दुकाने खोलकर होम डिलवरी करेगे,अगर कोई भी दुकानदार अपनी दुकानों पर भीड़ लगाते मिले तो कार्यवाही की जाएगी।जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रेट पर ही सभी दुकानदार होम डिलवरी करेगे।
ज्यादा रेट पर सामान बेचने पर भी कार्यवाही होगी।थाने से एलाउंस कर विनय वर्मा द्व।रा बराबर जानकारी कस्बे वासियो दी जा रही है। जहाँ हाट स्पॉट एरिया नही हैं उन दुकानों को आदेश के बाद खोला जा सकता है। कस्बा रामनगर में दूसरे दिन भी पूरी तरह बंदी रही। सब्जी दवा दूध की दुकाने भी पूरी तरह बंद रही। होम डिलीवरी की भी कोई व्यवस्था लागू न होने से लोग परेशान रहे।ज्ञात हो कि अभी 2 बुधवार को रामनगर के एक मोहल्ले में कोरोना मरीज पाये जाने पर गुरुवार शुक्रवार को रामनगर कस्बा चौराहा पूरी तरह बंद शासन द्वारा पूरी तरह बंद करा दिया गया।कस्बे के लगभग चार मोहल्ले हाट स्पॉट घोषित कर दिए और इन सभी मोहल्ले के सभी गलियों को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
किसी प्रकार की सामान की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी व्यवस्था भी नहीं हो सकी। केवल दुकानदारों के नाम और फोन नंबर शाम तक जारी हो सके। जिससे लोगों को बहुत परेशानियां हुई। इसके अलावा हाट स्पॉट एरिया के चारों ओर की सड़कों पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी कराया गया। छोटी-छोटी गलियों में छिड़काव करवाया जाना शेष रह गया है।ईओ मनीष राय ने बताया कि सभी गलियों में सैनिटाइजर से छिड़काव कराया जाएगा।
जरूरी काम में ही बाहर निकले किसान: डीएम
जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि कोविड-19 महामारी के समय में जनपद की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये जनपद के किसानों से कहाकि अतिआवष्यक खेती सम्बन्धी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें एवं सोषल डिस्टैन्सिंग के मानकों का पालन करते हुये मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से अवष्य करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत अपनी स्थिति की जानकारी निकटस्थ जनसेवा केन्द्र अथवा अपने मोबाइल से पी0एम0किसान योजना के लिंक पर स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके स्टेटस में आधार नही प्रदर्षित कर रहा है तो उसे जनसेवा केन्द्र से ही ठीक करा सकते हैं। उन्होंने जनपद के सभी तहसीलों के अधिकारियों के व्हाटसएप नम्बर भी बताएं।
राजस्व कर्मियों को नहीं मिली कोरोना सुरक्षा किट
कोरोना जैसी महामारी मे लोगों को राहत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राजस्व प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी बगैर किसी सुरक्षा किट के तैनाती स्थलों पर जी जान से जुटे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इन्हें कोई सुविधा ना दिए जाने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। इन लोगों ने सुरक्षा के लिए पीपीई किट दिलाएं जाने की मांग की है। कोरोना जैसी बीमारी की रोकथाम तथा लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए राजस्व प्रशासन के उप जिलाधिकारी से लेकर लेखपाल और अर्दली तक जी जान से जुटे हुए प्रशासन द्वारा लेखपालों की ड्यूटी विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर, शेल्टर होम, बस अड्डे तथा रेलवे स्टेशन के साथ ही हॉटस्पॉट स्थानों पर लगाई गई है जिन पर यह लोग मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। प्रतिदिन कहीं तहसीलदार तो कहीं एसडीएम लोगों को राहत सामग्री वितरित करते है। अभी कुछ दिनों पूर्व कोरोना योद्धाओं का आम नागरिकों द्वारा पुलिस के अधिकारियों का पुष्प वर्षा कर के सम्मान किया गया। लेकिन लोग राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग को भूल गए।
तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र बताते हैं कि बाहर से आए तमाम मजदूरों को राहत खाद्य सामग्री तथा पंजीकरण के लिए हम लोगों की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन प्रशासन द्वारा 2 माह पूर्व केवल पांच मास्क तथा 50 यम यल सैनिटाइजर दिया गया था जोकि 2 सप्ताह में ही खत्म हो गया। तहसील स्तर से हम लोगों को वाहन पास दिए गए हैं लेकिन उस वाहन पास को गैर जनपद के पुलिस कर्मियों द्वारा ना माने जाने के कारण दूसरे जनपद से आने वाले हमारे कर्मचारियों को भारी दिक्कत उठानी पड़ रही है।
अमेठी जनपद से आने वाले लेखपाल धनंजय पांडे ने कहा कि गैर जनपद कि पुलिस द्वारा परेशान किये जाने के कारण हमें चोरी छुपे ड्यूटी आना पड़ता है। बुधवार को लेखपाल कपिल को फैजाबाद के पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया जिससे उन्हें काफी दिक्कत हुई। राजस्व कर्मियों ने एक जिले से दूसरे जनपद में आने के लिए पास तथा सुरक्षा के लिए किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।