टॉप न्यूज़व्यापार

UAE की अर्थव्यवस्था के गड़बड़ाने की आशंका, बंद हो सकते हैं 70 % बिजनेस

नई दिल्ली: दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इसके मद्देनजर कई देशों में लॉकडाउन लागू है और आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट मंडरा रहा है। देशों ने लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था के लिए कई कदम उठाए हैं। सऊदी अरब द्वारा गिरती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर वैट बढ़ाकर 15 फीसदी करने के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अर्थव्यवस्था पर भी आशंका के बादल घिरते नजर आ रहे हैं। 

दुबई में मौजूद बिजनेस बंद होने की कगार पर 
तेल आधारित अर्धव्यवस्था यूएई कच्चे तेल की घटी मांग और दामों के चलते घाटा झेल रही है, जिसके चलते अब दुबई में मौजूद बिजनेस बंद होने की कगार पर हैं। दुबई चेंबर ऑफ कॉमर्स के एक सर्वे में सामने आया है कि यूएई के तकरीबन 70 फीसदी बिजनेस अगले छह महीने में कोरोना वायरस महामारी की वजह से बंद हो सकते हैं। इस सर्वे में कहा गया है कि दुबई की 90 फीसदी से अधिक कंपनियों के मुताबिक 2020 की पहली तिमाही में उनकी सेल और टर्नओवर में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले वक्त में इनमें से 70 फीसदी कंपनियों पर ताला लग सकता है।

इन उद्दयोगों की हालत बुरी
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पर्यटन, रियल एस्टेट, होटल-रेस्टोरेंट रिटेल उद्दयोग बुरी हालत में हैं। पर्यटन की लगभग सभी कंपनियां घाटे में हैं जबकि रियल एस्टेट की 50 फीसदी कंपनियां दिवालिया हो सकती हैं। रिटेल उद्दयोगों से जुड़े लोगों का कहना है कि उनके काम में 70 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और दूसरी तिमाही के नतीजे और भी भयानक होंगे। सर्वे में शामिल हुई 48 फीसदी कंपनियों ने कहा है कि उनके पास इस महामारी से पार पाने का कोई तैयार प्लान नहीं है। हालांकि इनमें से कुछ कंपनियों का कहना है कि उन्होंने कोविड-19 के प्रकोप को सीमित करने के लिए कुछ उपाय किए हैं।

Related Articles

Back to top button