अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने 2000 तालिबानियों को रिहा करने के दिए निर्देेश
नई दिल्ली (एजेंसी): अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को जेल में बंद करीब दो हजार तालिबानी कैदियों को रिहा करने के निर्देश दिए। राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी ने यह जानकारी दी। इससे पहले शनिवार को ईद-उल-फ़ित्र के अवसर पर तालिबान ने संघर्ष विराम की घोषणा की थी। गानी ने इस कदम का स्वागत करते हुए घोषणा की थी कि तालिबानी कैदियों को रिहा करने की प्रक्रिया में तेजी लायी जायेगी।
प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति गानी ने आज तालिबान के ईद के मौके पर संघर्ष विराम की घोषणा करने के बदले एक अच्छे संकेत के तौर पर दो हजार तालिबानी कैदियों को रिहा करने का निर्णय लिया है। सरकार शांति की पेशकश का विस्तार कर रही है और शांति प्रक्रिया की सफलता सुनिश्चित करने के लिए और कदम उठा रही है।’
गौरतलब है कि इस वर्ष 29 फरवरी को क़तर की राजधानी दोहा में अमेरिका और तालिबान के कैदियों को रिहा करने और शान्ति विस्थापित करने को लेकर समझौता तय हुआ था।