अन्तर्राष्ट्रीय

COVID-19: अमेरिका करेगा पाक की मदद, देगा 60 लाख डॉलर की सहायता राशि

नई दिल्लीः पाकिस्तान की डूबती अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ने में अमेरिका 60 लाख डॉलर की सहायता राशि देकर मदद करेगा। अमेरिका ने कहा है कि वह पाक में भयानक ढंग से फैल रही महामारी से निपटने के लिए उसे यह सहायता राशि देगा। बता दें कि पीएम इमरान खान कई बार दुनिया भर के देशों से खैरात मांग चुके हैं। जिसके बाद अमेरिका ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत पॉल जोंस ने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह धनराशि पाकिस्तान को उन स्वास्थ्यकर्मियों को और प्रशिक्षण देने में काम आएगी जो अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर मरीजों की देखभाल करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे चिकित्सा केंद्रों में कोरोना वायरस फैलने से रुकेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा इससे संक्रमित इलाकों में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशाला भी बनाई जाएगी। बता दें कि अमेरिकी राजदूत ने हाल ही में पाकिस्तान से प्राप्त चिकित्सा आपूर्ति के लिए इस्लामाबाद का आभार भी जताया था।

Related Articles

Back to top button