यूपी 16 जिलों में गर्मी से जल्द मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज और चिलचिलाती धूप ने बीते कई दिनों से लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, लोगबाग़ भीषण गर्मी से बेहद परेशान हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने ताजा खबरों से अवगत कराते हुए ये अनुमान लगाया है कि उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को गर्मी से राहत मिल सकती है। विभाग ने ये अनुमान लगाया कि बुधवार शाम तक इन 16 जिलों में अचानक मौसम बदलेगा। जिसकी वजह से आंधी आएगी और हल्की बारिश भी होने की संभावनाएं हैं। मौसम में बदलाव होने से बढ़ते तापमान में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बुधवार शाम से आंधी और हल्की बारिश की उम्मीद
यूपी के जिन जिलों में शाम तक तेजी से मौसम बदलने की संभावना है। ये यूपी के वे जिले हैं जो इस समय सबसे ज्यादा तपन की मार झेल रहे हैं। इन जिलों में बुन्देलखंड और ब्रज क्षेत्र के जिले भी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मथुरा, आगरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा और औरैया में शाम 6 बजे तक आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही बुन्देलखंड में जालौन, हमीरपुर, महोबा और चित्रकूट में भी मौसम तेजी से बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही कानपुर के आसपास के जिलों में भी मौसम तेजी से बदलेगा। कानपुर नगर के साथ-साथ कानपुर देहात और उन्नाव में भी शाम तक मौसम बदल जाएगा।
हवा बदलने से आता है मौसम में बदलाव
यूपी के इन सभी जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। इसके साथ ही गरजाहट के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जून के महीने से पछुआ हवा की जगह पुरवाई हवा चलने लगती है।
रूक-रूक कर प्री-मॉनसून बारिश भी हो जाती है। ऐसे में जून के महीने में तापमान मई के मुकाबले थोड़ा नीचे आ जाता है। हालांकि ह्यूमिडिटी बढ़ने के कारण उमस से बेचैनी जरूर होती है लेकिन, हीट वेब्स का संकट कम हो जाता है। ह्यूमिडिटी के कारण हवा में मौजूद वाष्प गर्मी को सोख लेते हैं। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।