कोरोना मरीजों के साथ अन्य मरीजों को भी मिले बेहतर इलाज: सुरेश खन्ना
कानपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार केन्द्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना वायरस पर बेहतर कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के डाक्टर्स और नर्स दिन रात पूरी मेहनत और लगन से कर कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है और प्रशासन का भी सहयोग प्रशंसनीय है।
डॉक्टर्स और नर्स के बेहतर कार्य के चलते इन दिनों देखा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का फैलाव रुक रहा है और कोरोना संक्रमण की चेन टूट रही है। हालांकि बाहरी लोगों में अभी भी इसके संक्रमण मिल रहे हैं, पर सरकार इन पर भी पूरी तरह से नजर बनाये हुए है और जल्द ही उत्तर प्रदेश से कोरोना का खात्मा हो जाएगा। यह बातें शुक्रवार को शहर में निरीक्षण करने आये वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कही।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने शुक्रवार को कानपुर नगर का भ्रमण किया और उन्होंने सबसे पहले हैलट इमरजेंसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हैलट के होल्डिंग एरिया जहां पर कोविड जांच के बाद रिपोर्ट आने तक मरीजों को रोका जाता है, यहां की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड मरीजों के इलाज के साथ-साथ अन्य गम्भीर मरीजों को भी प्रापर इलाज मिले, जिसमें चाहे वो हृदय रोग, ट्रामा, कैंसर या अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित जो भी मरीज हो उन्हें भी बेहतर इलाज मिले। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था को भी देखा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए बहुत सी व्यवस्थाए की है, कोरोना के फैलाव को रोकने में काफी सफलता भी मिली है। कोरोना के फैलाव को हर हाल में रोका जाये इसके लिए सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। पूरी दुनिया कोरोना से प्रभावित है। उन्होंने कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि लोगों के मन से कोरोना का भय निकले और उसके बचाव के लिए लोग जागरूक रहे।
इसके उपरांत उन्होंने हैलट के न्यूरो साइंस भवन का निरीक्षण किया वहां की समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने हैलट अस्पताल में कोरोना को लेकर अलग से मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या डा. आरती लाल दवे चंदानी से भी वार्ता की और कुछ दिशा निर्देश भी दिये। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त सुधीर एम. बोबडे, जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. आरती लाल चंदानी समेत अन्य संबंधित डॉक्टर मौजूद रहें।
लोगों के बचाव पर फोकस कर रही सरकार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना से निपटने को हम पूरी तरह से तैयार हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना का फैलाव ज्यादा न होने पर सफलता मिली है। सरकार इस बात पर अभी फोकस किये हुए है बेहतर इलाज के साथ लोगों को जागरुकता के साथ इस महामारी से बचाना है। कोरोना से हुई मौतों पर अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसके फैलाव को रोकने की पूरी कोशिश हो रही है। बारिश के दौरान कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका को लेकर कहा कि अभी किसी बात का पूर्वानुमान नहीं जताया जा सकता, लोगों को ज्यादा से ज्यादा बचाव पर फोकस करना चाहिए।
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से है तैयार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर गंभीर है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसी तैयारी के चलते हम काफी हद तक कोरोना को मात दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालो में 77 हजार बेड तैयार हैं। कोरोना के मरीजों के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी, लेकिन कोशिश इसी बात की हो रही है कि इस महामारी के फैलाव को रोका जाए।