112 मुख्यालय में कोरोना वारियर्स किये गए सम्मानित
नदी में डूब रहे व्यक्ति की सूचना देने वाले अयान को एडीजी 112 ने भेट किया अंग वस्त्र
लखनऊ: वैश्विक महामारी में जनपद लखनऊ में सराहनीय कार्य करने वाले पीआरवी पर नियुक्त विभिन्न पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नदी में गिरे एक व्यक्ति की सही समय पर पीआरवी को सूचना दे कर जान बचाने वाले जागरूक नागरिक अयान को भी श्री असीम अरुण, एडीजी 112 ने अंग वस्त्र व प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया।
अयान की जागरूकता से बची जान
गोंडा निवासी अयान खान व पीआरवी पर तैनात मुख्य आरक्षी गुरुदयाल यादव, आरक्षी चालक भानु प्रकाश दोहरे आरक्षी विवेकानंद को नदी में डूब रहे युवक की जान बचाने के लिए सम्मानित किया गया।
दिनांक 23 जून को देर रात करीब 02 बजे समता मूलक के पास एक युवक की बचाव-बचाव की आवाज सुनकर जागरूक कॉलर अयान खान ने इसकी सूचना पास से गुजर रही पीआरवी 2974 को दी थी, जिससे पीआरवी पर तैनात कमांडर गुरुदयाल यादव, सब कमांडर भानु प्रकाश दोहरे पायलट विवेकानंद युवक की जान बचाने में कामयाब हुए।
जवानों ने रक्त दान कर बचाई लोगों की जान
112 पर प्राप्त विभिन्न सूचनाओं पर जाकर रक्तदान कर जान बचाने वाले लखनऊ की पीआरवी पर तैनात आरक्षी विकेश चौधरी, आरक्षी धीरज कुमार व आरक्षी कृष्ण कुमार सिंह को भी इस मौके पर किया गया सम्मानित।
18 मई को नवजात बच्चे को ओ निगेटिव रक्त की तत्काल आवश्यकता पर पीआरवी 3532 पर तैनात आरक्षी विकेश चौधरी ने किया था रक्तदान। 14 मई को लीवर की बीमारी से ग्रसित महिला को रक्तदान करने वाले आरक्षी धीरज कुमार (पीआरवी 4582) व 26 अप्रैल को किडनी की बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को रक्तदान करने वाले कृष्ण कुमार को भी किया गया सम्मानित।