हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दो सप्ताह तक खुराक लेने के बाद बेहतर महसूस कर रहे ट्रंप: व्हाइट हाउस
वाशिंगटन (एजेंसी): अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की दो सप्ताह तक खुराक लेने के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं। व्हाइट हाउस ने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि वह कोरोना से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आएं हैं, तो वह दोबारा मलेरिया रोधी इस दवा का उपयोग करेंगे। बता दें कि ट्रंप ने इस महिने की शुरुआत में बताया था कि वह कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन ले रहे हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केयलेग मैकेननी ने कहा, मैं यहां (प्रेस ब्रीफिंग) आने से पहले ही उनसे मिली थी। उनका (ट्रंप) कहना है कि वह बढ़िया महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मुझे लगा कि मैं संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में हूं या आया हूं तो इस दवा का सेवन फिर से शुरू करूंगा। बता दें कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर इस समय दुनियाभर में एक बहस छिड़ी हुई है। ट्रंप इस दवा के इस्तेमाल का प्रचार करते रहे हैं। हालांकि, कई वैश्विक संस्थाएं इस दवा को कोरोना के लिए उपयोगी नहीं मानती।