5 जून 2020 को है पूर्णिमा, समाप्त होगा ज्येष्ठ का महीना
ज्योतिष : शास्त्रों के अनुसार पंचांग का तीसरा महीना ज्येष्ठ चल रहा है। इस माह में पानी की बचत करने का और जल का दान करने का महत्व काफी अधिक है। 2 जून को ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी है। इसे निर्जला एकादशी कहा जाता है। साल भर की सभी एकादशियों में इस एकादशी का महत्व काफी अधिक है।
ज्येष्ठ मास में सूर्य अपने पूरे प्रभाव में रहता है। गर्मी बढ़ती है। वाष्पीकरण अधिक होता है। नदी, तालाब सूखने लगते हैं, जमीन का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है। ऐसी स्थिति में इन दिनों में जल का अपव्यय नहीं करना चाहिए। जल का दान करें। अगर संभव हो तो कहीं प्याऊ लगवा सकते हैं या किसी प्याऊ में मटके का दान कर सकते हैं।
घर के बाहर या घर की छत पर पक्षियों के दाना-पानी रखें। रोज सुबह जल्दी उठें और सूर्य की पूजा करें। खान-पान में लापरवाही न करें। इस माह में सुबह जल्दी उठें और स्नान के बाद सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर ऊँ सूर्याय नम: मंत्र का जाप करें। जल चढ़ाते समय लोटे में लाल फूल और चावल भी जरूर डालें।
5 जून को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा है। इस तिथि पर भगवान सत्यनारायण की कथा करें। जरूरतमंद लोगों को धन और अनाज का दान करने से मनवांछित परिणाम सिद्ध होगा।