प्रधानमंत्री ने तूफान के मद्देनजर स्थिति का लिया जायजा
नयी दिल्ली (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में तूफान निसर्ग के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की आज एक बैठक में समीक्षा की। मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग के बुधवार शाम गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने देश के पश्चिमी तटीय हिस्सों में तूफान की आशंका के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से हर संभव ऐहतियात और सुरक्षा उपाय बरतने का आग्रह किया।
मोदी ने बैठक के बाद टि्वट भी किया, “ पश्चिमी तटीय हिस्सों में तूफान के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरा लोगों से आग्रह है कि वे हरसंभव ऐहतियात और सुरक्षा उपाय अपनाएं।”
PM @narendramodi has spoken to CM of Maharashtra Shri Uddhav Thackeray, CM of Gujarat Shri @vijayrupanibjp and Administrator of Daman Diu, Dadra and Nagar Haveli Shri @prafulkpatel regarding the cyclone situation. He assured all possible support and assistance from the Centre.
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2020
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित एजेन्सियों के अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बात कर उन्हें केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।
दोनों राज्यों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बाद में स्थिति को सामान्य बनाने में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 20 से भी अधिक टीमों को तैनात किया गया है।
संजीव