टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने तूफान के मद्देनजर स्थिति का लिया जायजा

नयी दिल्ली (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में तूफान निसर्ग के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की आज एक बैठक में समीक्षा की। मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग के बुधवार शाम गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों से टकराने की आशंका है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने देश के पश्चिमी तटीय हिस्‍सों में तूफान की आशंका के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया और लोगों से हर संभव ऐहतियात और सुरक्षा उपाय बरतने का आग्रह किया।

मोदी ने बैठक के बाद टि्वट भी किया, “ पश्चिमी तटीय हिस्‍सों में तूफान के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। सभी के कल्‍याण के लिए प्रार्थना करता हूं। मेरा लोगों से आग्रह है कि वे हरसंभव ऐहतियात और सुरक्षा उपाय अपनाएं।”

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्थिति से निपटने के लिए सभी संबंधित एजेन्सियों के अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से बात कर उन्हें केन्द्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

दोनों राज्यों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और बाद में स्थिति को सामान्य बनाने में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 20 से भी अधिक टीमों को तैनात किया गया है।
संजीव

Related Articles

Back to top button