स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजर सहित आठ लोग निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
अलीगढ़: अलीगढ़ में मंगलवार देर शाम आठ मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इनमें एक स्टेट बैंक के डिप्टी मैनेजर व छह कैदी भी शामिल हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन में खलबली मच गई है। अलीगढ़ में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 174 हो गई है। बैंक अधिकारी के पॉजिटिव होने की वजह से बुधवार को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा बंद रहेगी। शाखा को सैनिटाइज किया जाएगा।
डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि मंगलवार को जेएन मेडीकल कॉलेज से 7 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 6 लोग आपसी झगड़े के कारण थाना हरदुआगंज से 151 में निरुद्ध किये थे। झगड़े के पश्चात हरदुआगंज पुलिस ने सभी का दीनदयाल संयुक्त अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया था। जिसमें प्रोटोकॉल के तहत सभी 6 लोगों का सैंपल लिया गया था। सभी 6 लोगों को एसडीएम कोल ने उसी दिन मुचलकों पर जमानत दे दी गई थी। इसके अलावा 1 व्यक्ति गभाना के गांव पैराई का रहने वाला है। वहीं एक अन्य एक अन्य व्यक्ति की दिल्ली से पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
डीएम ने बताया कि 8 लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों, उनके परिजनों, उन्हें लाने वाले पुलिस कर्मियों व जमानत के समय संपर्क में आये लोगों के साथ पेराई व एसबीआई के डिप्टी मैनेजर पॉजिटिव मरीज के परिवार को क्वारन्टीन करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इनके घर के पास के एरिया को सील कर एसडीएम कोल के द्वारा सेनिटाइज कार्य कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें। अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।