अन्तर्राष्ट्रीय
ट्रॉपिकल तूफान ‘क्रिस्टोबल’ का भी कहर, मेक्सिको में बाढ़ का खतरा बढ़ा…
मेक्सिको सिटी (एजेंसी): मेक्सिको की खाड़ी में मंगलवार को ट्रॉपिकल तूफान (Tropical Storm Cristobal) के बनने से दक्षिणी मेक्सिको और सेंट्रल अमेरिका के हिस्सों में बाढ़ का खतरा बना गया है। अटलांटिक तूफानों के मौसम के रिकॉर्ड में क्रिस्टोबल तीसरे नंबर पर है। वर्ष 2016 में 5 जून को ट्रॉपिकल तूफान कोलिन आया था।
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र (U.S. National Hurricane Center) ने बताया कि क्रिस्टोबल का केंद्र आयल सिटी कोटजाकोलकोस के उत्तर-पूर्व है और यह तेजी से दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।