उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
जवाहर भवन छठे फ्लोर पर कोरोना संदिग्ध पाए जाने को लेकर अफरा-तफरी
लखनऊ: जवाहर भवन छठे फ्लोर पर बुधवार को कोरोना संदिग्ध पाए जाने को लेकर अफरातफरी मच गई। कर्मचारी इस खबर के फैलते ही सहम गए। अलग-अलग बातें कर्मचारियों से सुनने को मिलने लगीं। मौहाल कुछ देर में इतना डरावना हो गया कि चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के कर्मचारी नेता अनिल मिश्र समेत 20 अधिकारी, कर्मचारी घर चले गए।
उन्होंने कहा कि वह सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचे। कर्मचारियों का कहना था कि 72 घंटे के लिए हमको अवकाश दिया जाए। कुछ कर्मचारी मंगलवार की रात मंत्री सुरेश खन्ना की भवन में हुई बैठक में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच की भी मांग कर रहे थे। चिकित्सा शिक्षा निदेशक के के गुप्ता का कहना था कि उन्होंने दो बार भवन को सैनिटाइज कराया है। डरने की बात नहीं है। कर्मचारी डरे हुए हैं उनको समझाने का काम किया जा रहा है।