बाराबंकी में यूनिसेफ के सहयोग से नया सवेरा योजना का हो रहा संचालन
नवाबगंज-बाराबंकी (भावना शुक्ला): वैश्विक महामारी के दौरान भी जिस प्रकार शिक्षा विभाग बच्चों की आनलाइन स्टडी को लेकर तमाम प्रयास कर रहा है, उसी प्रकार टेक्निकल रिसोर्स पर्सन के पद पर कार्यरत रागिनी सक्सेना भी बच्चों को घर में नियमित पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
जिले में बाल श्रम उन्मूलन के लिए श्रम विभाग व यूनिसेफ़ से सहयोग से नया सवेरा योजना का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना व 15-18 वर्ष के किशोरों को स्किल डेवलपमेंट में दाख़िला दिलाया जाता है। इस बार सर्वेक्षण पूर्ण होने के बाद ही लाकडाउन होने से इन बच्चों का नामांकन सुनिश्चित नहीं हो पाया लेकिन रागिनी सक्सेना नियमित इन बच्चों के सम्पर्क में रह कर इनको पढ़ने के लिए प्रेरित करती रहती हैं।
साथ ही ऐसे वीडियो को बच्चों से सम्बंधित हैं और डीडी नेशनल पर पुनः प्रसारित किए जा रहे है जिनमे गली गली सिम सिम और आधा फ़ुल हैं, उनको देखने के लिए भी प्रेरित कर रही है।