मनोरंजन

सुमीत व्यास के घर आया नन्हा मेहमान, जानिए क्या रखा बच्चे का नाम

नई दिल्ली: एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल के घर नन्हा मेहमान आ चुका है। उनके यहां बेटे ने जन्म लिया है। एक्टर सुमीत व्यास ने फैन्स को यह खुशखबरी देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि बेटे ने जन्म लिया है। हम इसे ‘वेद’ कहकर बुलाएंगे। मामा-डैडी बहुत अजीब बिहेव कर रहे हैं, हर मिनट बेटे को देख रहे हैं। 

बताते चलें कि एकता और सुमीत ने पिछले महीने ही प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को दी थी। आपको बता दें कि इन दोनों ने साल 2018 सितंबर में शादी की थी। एकता कौल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि सुमीत और मैं काफी खुश और एक्साइटेड हैं। हम दोनों ने लड़की/लड़के का नाम तक सोच लिया है। कोरोना वायरस की वजह से हम थोड़ी ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं। इस दौरान हम किसी को भी मिलने नहीं आने दे रहे हैं।

एकता ने आगे कहा था कि हम दोनों कहीं भी बाहर नहीं जा रहे हैं। घर में किसी को न आने देने के कारण हम दोनों को ही घर का सारा काम संभालना पड़ रहा है, जिससे थोड़ी परेशानियां हो रही हैं। सुमीत मेरा काफी ख्याल रख रहे हैं। मुझे अच्छा लग रहा है कि सुमीत घर पर हैं, वह भी तब जब मेरी प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना चल रहा है। फिर चाहे वह कोरोना लॉकडाउन की वजह से ही क्यों न हो, वरना काम के सिलसिले में वह बाहर होते और व्यस्त होते। मैं जब भी डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए जाती हूं तो पुलिसवाले भी हमें देखकर नहीं रोकते हैं। उम्मीद करती हूं कि चीजें जल्द बेहतर हो जाएं। 

वहीं, सुमीत ने कहा था कि मैं खुश हूं पर थोड़ा घबरा रहा हूं। आज कल जो बाहर चल रहा है मैं चाहता हूं बेबी के आने से पहले वह ठीक हो जाए। आपको बता दें कि सुमीत व्यास का वेब शो ‘परमानेंट रूममेट्स’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद सुमीत ने कई फिल्में भी कीं, जिसमें उनकी एक्टिंग की सराहना हुई। 

Related Articles

Back to top button