केमिकल कंपनी में लगी आग पर काबू, नौ मरे, 50 झुलसे
भरूच (एजेंसी): गुजरात में भरूच जिले के दहेज मरीन क्षेत्र में केमिकल कम्पनी में लगी आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान नौ लोगों की मौत हो गयी तथा 50 अन्य घायल हो गए।
पुलिस निरीक्षक वी. एल. गागिया ने गुरुवार को बताया कि दहेज जीआईडीसी स्थित यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड में रियेक्टर में विस्फोट हो जाने से बुधवार को आग लग गयी थी। इसमें अब तक नौ लोगों की मौत हो गयी है तथा अन्य 50 झुलसे लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद आज आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन दमकल कर्मी अभी भी धुंए को कूलिंग करने में लगे हुए है।
जानकारी के अनुसार दहेज जेटी के पास यशस्वी केमिकल कंपनी में आर्थो डायक्लोरो बेंजिन यानी ओडीसीबी के स्टोरेज टैंक तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे आग लग गई। इससे धुआं हवा में 1000 मीटर से भी ऊचे पहुंच गया। इसे भावनगर के घोघा बंदरगाह तक देखा गया। ब्लॉस्ट के कारण ड्यूटी पर तैनात 231 कामदारों में से केमिकल स्टोर टेंक के पास ही 6 कामदारों की लाश मिली। दो की मौत इलाज के दौरान हो गई।
विस्फोट से आसपास के गांव वालों को लगा कि भूकंप आया है। स्टोरेज टैंक के सामने ही मिथेनाल और जायलीन के स्टोरेज होने के कारण तुरंत 4000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इस दुर्घटना में जो 74 लोग झुलस गए हैं, उन्हें भरूच की विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कंपनी जहां स्थित थी, वह इलाका पूरी तरह से तबाह हो गया है। इससे यह आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ब्लॉस्ट के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।