टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

उच्चतम न्यायालय में केंद्र ने माना-बढ़ रहा है कोरोना, बनाने होंगे मेक-शिफ्ट अस्पताल

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में केंद्र सरकार कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर एफिडेविट दायर किया है. केंद्र ने एफिडेटविट में यह माना है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसी स्थिति में देश में बड़ी संख्या में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने होंगे. केंद्र सरकार की द्वारा दाखिल हलफनामे में कहा गया है कि देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में भविष्य के लिए फिलहाल मौजूद अस्पताल के अलावा कोरोना मरीजों के लिए अस्थायी मेक शिफ्ट अस्पतालों का निर्माण करना होगा, ताकि उनकी देखभाल हो सके. सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा है कि फिलहाल फ्रंटलाइन सर्विस दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों की देखभाल की जरूरत है.

सरकार की ओर से पूरी कोशिश जारी है कि उनकी सुरक्षा की जा सके. गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही गुरुवार तक देश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 16 हजार 919 हो गई है, जबकि अब तक इस वायरस से 6 हजार 75 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1 लाथ 4 हजार 106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ बुधवार सुबह से इस घातक वायरस से अब तक 260 लोगों की मौत हुई. इनमें से सबसे ज्यादा 122 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 50, गुजरात में 30, तमिलनाडु में 11, पश्चिम बंगाल में 10, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हुई. इसके बाद राजस्थान में छह, आंध्र प्रदेश में चार, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. महाराष्ट्र में अब तक यह वायरस 2,587 लोगों की जान ले चुका है.

इसके बाद गुजरात में 1,122, मध्य प्रदेश में 371, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 लोगों की मौत हुई. कर्नाटक में 53, पंजाब में 47, जम्मू-कश्मीर में 34, बिहार में 25, हरियाणा में 23, केरल में 11, उत्तराखंड में आठ और ओडिशा में सात लोगों की मौत हुई. हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, झारखंड में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार, छत्तीसगढ़ में दो, मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में से 70 फीसदी पहले से ही अन्य गं गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. संक्रमण के सबसे ज्यादा 74,860 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 25,872, दिल्ली में 23,645, गुजरात में 18,100, राजस्थान में 9,652, मध्य प्रदेश में 8,588 और उत्तर प्रदेश में 8,729 मामले हैं.

Related Articles

Back to top button