कोतवाली रामसनेहीघाट में सच्चिदानंद राय व दरियाबाद में सुमित श्रीवास्तव ने संभाला चार्ज
अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए एसपी ने किया व्यापक फेरबदल
रामसनेहीघाट-बाराबंकी (दिनेश श्रीवास्तव): अपराधिक गतिविधियों को संतुलित करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा किए गए व्यापक फेरबदल के उपरांत रामसनेहीघाट एवं दरियाबाद कोतवाली के निरीक्षकों द्वारा अपना पदभार संभाल लिया गया है। रामसनेहीघाट कोतवाली में नवागत प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद राय ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
उन्होंने कहा है कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों को रोकना तथा पुलिस व पब्लिक के बीच सामंजस्य स्थापित करना ही उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी।
इसी तरह दरियाबाद थाने में नई तैनाती पाने वाले प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने भी पदभार संभाल लिया है। इसी थाने में उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव को भी नई तैनाती मिली है।
प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि दरियाबाद सहित आसपास के प्रमुख कस्बों में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ साथ आपसी भाईचारे को कायम करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसी के साथ अपराधिक गतिविधियों पर भी पूरी तरह से संतुलन बनाने का प्रयास किया जाएगा।
रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी पर भी विजय बहादुर पांडे ने चौकी प्रभारी का पदभार ग्रहण किया।