तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने तहसील कोतवाली में किया पौधारोपण
रामसनेहीघाट-बाराबंकी (दिनेश श्रीवास्तव): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन रेंज रामसनेहीघाट द्वारा तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसीलदार तपन कुमार मिश्र ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण कर क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।
मिश्र ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन ही आज की अव्यवस्था का मूल कारण है। प्रकृति में बने असंतुलन के कारण गर्मी वर्षा एवं जाड़े के ऋतुओं में पहले जैसी स्थिति नहीं दिख रही है। ऐसे में वृक्ष ही एकमात्र ऐसे उपाय हैं जो हमें शांति एवं सकून प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान किया कि वे अपने-अपने गांव में लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करें कि पर्यावरण को अधिक फायदा पहुंचाने वाले पेड़ों का अधिक से अधिक रोपण करें, जिसका लाभ पूरी मानव जाति को अच्छाई के रूप में मिलेगा।
इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रज्ञा दिवेदी, लेखपाल संघ के अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र, स्टेनो विष्णु श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मोहित श्रीवास्तव, वनरक्षक अली मोहम्मद सहित राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।