मनोरंजन

‘रजनीकांत को हुआ कोरोना’ जोक लिखकर ट्रोल हुए रोहित रॉय, मांगनी पड़ी माफी

अभिनेता रोहित रॉय को साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पर मजाक करना महंगा पड़ गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें लिखा था कि रजनीकांत को कोरोना हो गया। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स रोहित रॉय पर भड़क गए। मामला इतना बढ़ गया कि रोहित को माफी मांगनी पड़ी।

दरअसल रोहित रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया था। इसमें लिखा था कि ‘रजनीकांत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और अब कोरोना को क्वारंटीन कर दिया गया है।’ इसके साथ ही रोहित ने कैप्शन में लिखा,’आइए, कोरोना की ऐसी की तैसी कर दें। जब काम पर लौटें तो सुरक्षित रहें। अपने मास्क पहनकर रखिए और दिन में कई बार जितना संभव हो सके उतनी बार हाथ धोते रहें। वायरस हम पर तब तक हमला नहीं कर सकता, जब तक हम करने नहीं देंगे।’

इस जोक को लिखने के बाद रजनीकांत के फैंस रोहित पर बरस पड़े। किसी ने लिखा शर्म करो रोहित तो कोई बोला ये मजाक बहुत भद्दा है। वहीं एक फैन ने लिखा कि हमारे यहां रजनीकांत की पूजा की जाती है। और वो रजनीकांत को कोरोना होने की बात सोच भी नहीं सकते। 

बवाल बढ़ता देख रोहित ने फैंस से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों शांत हो जाइए। इतने रूखे मत बनिए। यह सिर्फ एक चुटकुला, एक मजाक है। और माफ करना, मुझे नहीं लगता कि यह बुरी नीयत से किया गया है। यह बिलकुल रजनी सर वाला जोक है और मेरा इरादा आप लोगों को हंसाने का था। कुछ कहने से पहले नीयत को समझिए। कम से कम मैंने आप लोगों को चोट पहुंचाने के लिए मजाक नहीं किया, जैसे कि आप लोग जानबूझकर मुझे चोट पहुंचाने के लिए संदेश लिख रहे हैं।’

बता दें कि रोहित रॉय टेलीविजन का एक जाना- माना नाम हैं। उन्होंने देश में निकला होगा चांद और स्वाभिमान जैसे धारावाहिकों में काम किया है। रोहित इसके अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उन्होंने शूटआउट एट लोखंडवाला, काबिल जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Related Articles

Back to top button