मनोरंजन

Happy Birthday: फिल्मों में ऑफर हुए बोल्ड किरदार तो अमृता ने शादी कर बसा लिया था घर

‘इश्क-विश्क’, ‘मैं हूं ना’, ‘विवाह’ और ‘जॉली एल एल बी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री अमृता राव का 7 जून को जन्मदिन है। हालांकि अमृता का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा लेकिन गिनती की फिल्में करने के बाद भी उन्होंने अच्छा खासा मुकाम हासिल किया है। हिंदी फिल्मों के बाद उन्होंने तेलुगू सिनेमा का रुख भी किया। अमृता राव के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

अमृता राव अपने किरदार के प्रति बेहद सजग मानी जाती हैं। बताया जाता है कि अमृता ने सलमान खान के साथ काम करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें सलमान की बहन का किरदार ऑफर हुआ। दरअसल अमृता राव को सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान की हीरोइन नहीं बल्कि बहन के किरदार का ऑफर आया था जिसे अमृता ने मना कर दिया और बाद में वह किरदार स्वरा भास्कर के हाथ आया।

सिंपल ब्यूटी मानी जाने वालीं अभिनेत्री अमृता राव अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘विवाह’ में नजर आईं अमृता राव को यह फिल्म 4 घंटे के इंटरव्यू के बाद मिली थी। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अमृता से मुंशी प्रेमचंद की एक किताब पढ़ने के लिए कहा था। सूरज बड़जात्या दरअसल अमृता की हिंदी चेक करना चाहते थे। शाहिद के साथ अमृता की ये फिल्म सफल साबित हुई थी।

फिल्मों में साफ-सुथरी छवि से दर्शकों के बीच लोकप्रिय रहीं अभिनेत्री अमृता राव ने 2016 में शादी कर अपना घर बसा लिया था। सात साल के ‘इश्क-विश्क’ के बाद अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी कर ली थी। शादी के बाद अमृता फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार अमृता फिल्म ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ नजर आईं थीं। इसमें उन्होंने बाला साहब ठाकरे की पत्नी  का किरदार निभाया था

Related Articles

Back to top button