स्पोर्ट्स
…अश्विन के अलावा इस गेंदबाज से डर रही है अफ्रीकी टीम
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन को देख दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की चिंता बढ़ गई है। जड़ेजा ने सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए हैदराबाद को की दोनों पारियों में 13 विकेट झटके।चौथे वनडे मैच में स्पिनरों के सामने अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमजोरी उजागर हो चुकी है। इसी कमजोरी का फायदा टीम इंडिया उठाना चाहेगी।
जडेजा ने पहली पारी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए 21 ओवर में 75 रन देकर छह विकेट झटक कर मैच को रोमांचक स्थिति में ला दिया था। उन्होंने दूसरी पारी में 60 रन देकर सात विकेट लिए और हैदराबाद की दूसरी पारी को 134 पर ढेर कर मैच दूसरे ही दिन जीत लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाए और दूसरी पारी में चिराग जनी(65) के अर्धशतक के दम पर टीम 215 रन ही बना सकी।हैदराबाद के मेहदी हसन ने पहली पारी में 43 रन पर पांच विकेट और दूसरी पारी में 69 रन पर पांच विकेट लिए लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण हैदराबाद के हाथ से जीत फिसलकर सौराष्ट्र के पाले में चली गई।