![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/owaisi_650x425_102415111823.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआइएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी को महाराष्ट्र के कल्याण, भिवंडी और पुणे में रैलियों की इजाजत नहीं मिली है. कल्याण में ओवैसी की रैली 3 नवंबर को होनी थी.
पुणे पुलिस ने अकबरुद्दीन ओवौसी की सभा को इजाजत नहीं दी. भड़काऊ भाषण देने के लिए जाने जाने वाले MIM पार्टी के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर हाल हीं में बिहार में हो रहे चुनाव के प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने के कारण मामला दर्ज किया गया था. कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना के मद्देनजर पुणे पुलिस ने रैलियों की इजाजत नहीं दी.
पुणे के कोंढवा इलाके में नगरसेवक उप चुनाव के प्रचार के लिए अकबरुद्दीन ओवैसी MIM उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार के लिए भाषण का आयोजन 26 अक्टूबर को किया गया था. पुणे महापालिका के प्रभाग क्रमांक 63 अ में 1 नोव्हेंबरला नगरसेवक उप चुनाव है. शिवसेना के भरत चौधरी का नगरसेवक पद रद्द होने से नगरसेवक उप चुनाव हो रहा है. MIM इसमें अपनी चुनावी संभावना तलाश रही है.