अपनी मांगों को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
विरोध स्वरूप हाथों में काली पट्टी बांधकर किया एक घण्टे अतिरिक्त कार्य
बाराबंकी (उमेश): राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संघ की ब्लॉक इकाई देवा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने समान कार्य के लिये समान वेतन और नियमितीकरण सहित कई प्रमुख मांगो को लेकर अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर एक घण्टे अतिरिक्त कार्य कर जताया विरोध और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित कर मांगो को शीघ्र पूरा करने का किया अनुरोध।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) संविदा कर्मचारी संगठन की जिला संयुक्त सचिव प्रीती मिश्रा व ब्लॉक अध्यक्ष देवा प्रशांत मिश्र ने बताया कि गुरुवार को समान कार्य के लिये समान वेतन और नियमितीकरण सहित कई प्रमुख मांगो को लेकर एनएचएम संविदा कर्मियों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर एक घण्टे अतिरिक्त कार्य कर अपना विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रेषित कर मांगो को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया।
ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत मिश्र ने बताया कि संगठन के कर्मचारी व पदाधिकारी विरोध स्वरूप 5 जून से लगातार अपने हाथों में काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। संगठन के निर्णय के अनुसार गुरुवार से 3 दिनों तक एक घण्टे अतिरिक्त कार्य करके विरोध जताने का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन की जिला संयुक्त सचिव प्रीति मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष देवा प्रशांत मिश्र, ब्लॉक उपाध्यक्ष बिस्मिल्ला नाज,अनुपमा श्रीवास्तव, डॉ जावेद,डॉ श्याम नारायण निषाद,शालिनी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।