HDFC ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब EMI पर घट जाएगा ब्याज
नई दिल्ली: शीर्ष हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने कर्ज लेने वालों के लिए शुक्रवार को बड़ी राहत का एलान किया। कंपनी ने ब्याज दरों में 0.20 फीसद की कटौती की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसे शीर्ष बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद HDFC ने यह फैसला किया है। HDFC ने बयान जारी कर कहा है, ”HDFC ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.20 फीसद की कमी की है। यह 12 जून, 2020 से प्रभावी होगा।” कंपनी ने कहा है कि ब्याज दरों में इस कमी से HDFC के सभी मौजूदा रिटेल होम लोन और नॉन-होम लोन ग्राहकों को फायदा होगा।
कंपनी ने कहा है कि मौजूदा वेतनभोगी होम लोन कस्टमर्स के लिए ब्याज की नई दरें 7.65-7.95 फीसद के बीच होंगी। पिछले कुछ माह में पूरी बैंकिंग व्यवस्था में ब्याज दरों में उल्लेखनीय कमी आई है क्योंकि केंद्रीय बैंक ने अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार को गति देने के लिए प्रमुख नीतिगत दरों में भारी कटौती की है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कोविड-19 के इस संकट काल में इकोनॉमी को मजबूती देने के लिए पिछले महीने रेपो रेट में 0.40 फीसद की भारी कटौती की थी। इससे रेपो रेट चार फीसद के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गया था।
इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) और HDFC Bank ने भी MCLR आधारित ब्याज दरों में कमी की थी। HDFC Bank ने जहां सभी अवधि की MCLR में 0.05 फीसद की कटौती की है। वहीं, BoB ने MCLR में 0.15 फीसद और UBI ने 0.10 फीसद की कटौती की है।