फीचर्ड
बिहार में तीसरे दौर के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी की पटना सहित 4 जगह ताबड़तोड़ रैलियां
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली: बिहार में तीसरे दौर के लिए चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ रैलियां आज से शुरू हो रही हैं. अगले 4 दिनों में पीएम मोदी बिहार में 17 रैली करेंगे जिसकी शुरुआत छपरा से होगी.
केवल रविवार को मोदी की बिहार में चार रैलियां हैं. आज पीएम मोदी की रैली छपरा, हाजीपुर, नालंदा और पटना में होगी.माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी अगले 3 चरणों के बचे चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रहे है. इस वजह से बीजेपी इन्ही चरणों में अपनी जीत देख रही है. बीजेपी को इन चरणों की चुनाव से काफी उम्मीदें है ऐसे में पीएम मोदी ने भी अपने को झोंक दिया है. यही कारण है कि नीतीश और लालू लगातार मोदी की इतनी रैलियों के लिए उन्हें निशाने पर ले रहे हैं
Bihar is all set for change. Phenomenal enthusiasm for NDA. Will address rallies in Marhaura, Hajipur, Nalanda and Sona.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2015