अन्तर्राष्ट्रीय

यूएस में बनी हनुमान जी की 25 फीट ऊंची मूर्ति…

डेलावेयर (एजेंसी): यूएस के डेलावेयर में हिंदू भगवान हनुमान की 25 फीट ऊंची मूर्ति बनाई गई है। यह देश में किसी हिंदू भगवान की सबसे ऊंची मूर्ति है। एक स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि काले ग्रेनाइट के एक ठोस ब्लॉक से मूर्ति की नक्काशी की गई है और इसे बनाने में पूरे एक साल का समय लगा है।

डेलावेयर पब्लिक मीडिया ने हैकेसिन में हिंदू मंदिर एसोसिएशन के अध्यक्ष पाटीबंद सरमा के हवाले से कहा, “कारीगरों द्वारा निर्धारित प्रारूप में मूर्ति का निर्माण होने के बाद मंदिर इसे में स्थापित कर दिया जाता है। इसके बाद पंडितों द्वारा 5 से 10 दिनों में अनुष्ठान किया जाता है जिसमें ज्यादातर अग्नि प्रसाद और अन्य अनुष्ठान शामिल हैं।”

उन्होंने बताया कि प्रतिमा की उचित स्थापना के लिए, यन्त्र प्रतिष्ठा और प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। लेकिन कोरोनो वायरस महामारी के बीच इन समारोहों के दौरान बहुत अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। न्यू कैसल में स्पीरिट चर्च में आवर लेडी क्वीन ऑफ पीस मूर्ति के बाद डेलावेयर में हनुमान की प्रतिमा दूसरी सबसे बड़ी धार्मिक मूर्ति है।

Related Articles

Back to top button