इस दिन मंगल करेंगे मीन राशि में प्रवेश, जानिए आपके लिए शुभ रहेगा या अशुभ
मंगल 18 जून की रात्रि 08 बजकर 13 मिनट पर कुंभ राशि की यात्रा समाप्त कर मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में मंगल 16 अगस्त की शाम 06 बजकर 29 मिनट तक भ्रमण करेंगे उसके बाद अपनी स्वयं की राशि मेष में चले जायेंगे। मेष एवं वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल, मकर राशि में उच्च तथा कर्क राशि नीच संज्ञक होते हैं। अग्नितत्व प्रधान ग्रह मंगल जल तत्व की राशि मीन में प्रवेश कर रहे हैं अतः अग्नि और जल के संयोग से वर्षा की संभावना अधिक रहेगी। व्यापार के क्षेत्र में ये मेटल्स, प्रापर्टी-रियलस्टेट, इंफ्रा, सीमेंट, ज्वलनशील पदार्थों के कारक होते हैं अतः इनकी मीनराशि की यात्रा के समय इन वस्तुओं के सेक्टर्स में उतार चढ़ाव अधिक रहेगा। शेयर बाज़ार के निवेशक इन सेक्टरों पर ध्यान रखें। इनके राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा इसका ज्योतिषीय विश्लेषण करते हैं।
मेष राशि- राशि से बारहवें भाव में मंगल का जाना आपके लिए अत्यधिक खर्च और भागदौड़ करवाएगा। इस अवधि में यात्रा सावधानीपूर्वक करें तथा वाहन दुर्घटना से बचें। लेन-देन के मामलों में अधिक सावधान रहें क्योंकि, दिया गया पैसा वापस आने में संदेह रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत।
वृषभ राशि- राशि से लाभभाव में मंगल का गोचर आपके लिए अकारक होते हुए भी आय के स्रोत बढ़ाएगा किंतु, परिवार के बड़े सदस्यों अथवा भाइयों से मतभेद गहरा सकता है। इसे ग्रह योग समझकर तुलना दें, परिवार में विघटन न पैदा होने दें। शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता मिलेगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।
मिथुन राशि- राशि से कर्मभाव में मंगल का गोचर महिला वर्ग के लिए तो बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता किंतु, पुरुषों के लिए अत्यधिक लाभदायक रहेगा। रोजगार की दिशा में किए गए सभी प्रयास सार्थक रहेंगे। शासन सत्ता का पूर्ण सुख मिलेगा और उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के भी योग।
कर्क राशि- राशि से भाग्यभाव में मंगल के गोचर के फलस्वरुप आप धर्म-कर्म के मामलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। यात्रा देशाटन का पूर्ण लाभ मिलेगा। विदेश यात्रा के लिए वीजा आदि का आवेदन अथवा विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन करना सफल रहेगा। अपने साहस एवं शौर्य के बल पर विषम हालात को भी सामान्य कर लेंगे।
सिंह राशि- राशि से अष्टमभाव में मंगल का गोचर बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। कोर्ट कचहरी के मामलें बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। मकान अथवा वाहन के क्रय का योग बन रहा है आकस्मिक धन प्राप्ति के भी योग। ससुराल पक्ष से रिश्ते बिगड़ने न दें।
कन्या राशि- राशि से सप्तम भाव में मंगल का गोचर कार्य व्यापार की दृष्टि से बेहतर रहेगा। दैनिक व्यापारियों के लिए यह गोचर किसी वरदान से कम नहीं है किन्तु,साझा व्यापार करने से बचें। शादी विवाह से संबंधित वार्ता में थोड़ा विलंब हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता के योग। यात्रा देशाटन का पूर्ण लाभ मिलेगा।
तुला राशि- राशि से छठे भाव में मंगल का गोचर कई मामलों में तो आपके लिए बेहतर सिद्ध होगा किंतु, इस अवधि के मध्य कर्ज के लेन-देन से बचें अन्यथा आपके द्वारा दिया गया धन वापस मिलने में परेशानियां होंगी। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, पैरों को चोट लगने से बचाएं। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। शासन सत्ता का पूर्ण सदुपयोग करें।
वृश्चिक राशि- राशि से पंचम भाव में मंगल का गोचर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। विद्यार्थियों के लिए तो यह समय शिक्षा प्रतियोगिता में अच्छी सफलता प्राप्ति के योग दिखा रहा है इसलिए पढ़ाई पर और ध्यान दें। आय के साधन बढ़ेंगे, नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम विवाह का निर्णय लेना चाह रहे हों तो अवसर बेहतर।
धनु राशि- राशि से चतुर्थभाव में मंगल का गोचर कुछ पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति बढ़ा सकता है। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें यात्रा सावधानीपूर्वक करें। मित्रों अथवा संबंधियों से रिश्ते बिगड़ने न दे। महिला वर्ग के लिए यह गोचर थोड़ा और भी प्रतिकूल रहेगा इसलिए कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार होने से बचें, विवादों से दूर रहें।
मकर राशि- राशि से पराक्रम भाव में मंगल का गोचर आपको शत्रुओं पर जीत दिलवाएगा। साहस एवं पराक्रम की वृद्धि होगी फिर भी किसी को अधिक धन उधार देने से बचें। कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। धर्म-कर्म के मामलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे विदेश यात्रा के संयोग बनेंगे।
कुंभ राशि- राशि से धनभाव में मंगल का गोचर मिलाजुला फल देगा। अधिक बोलकर कई बार आप अपना नुकसान कर लेंगे इसलिए कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, कार्यक्षेत्र का भी विस्तार होगा। माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उच्चाधिकारियों से संबंध बिगड़ने न दें।
मीन राशि- आपकी राशि में मंगल का प्रवेश बेहतर फल कारक रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। मान-सम्मान की वृद्धि होगी किंतु अपनी जिद्द एवं आवेश पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करेंगे तो सफलता अधिक मिलेगी। मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार की प्राप्ति। संतान संबंधी चिंता से मुक्ति मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अति अनुकूल रहेगा।