अब मात्र 30 मिनट में हो जाएगी कोरोना के संक्रमण की जांच …
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण का पता अब और तेजी और सटीक तरीके से लग सकेगा। दक्षिण कोरियाई रैपिड किट से संक्रमण की जांच का नतीजा महज 30 मिनट में सामने आ जाएगा। आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ) और एम्स को किट से जांच के नतीजे बेहद सटीक मिले हैं।
आरएमआरसी के निदेशक डॉ. रजनीकांत ने बताया कि किट का नाम स्टैंडर्ड क्यू कोविड-19 एंटीजन डिडक्शन किट है। इसे आईसीएमआर के साथ एम्स ने भी जांचा है। रिपोर्ट सटीक है। किट का उत्पादन कोरियाई कंपनी के हरियाण के मानेसर स्थित फैक्ट्री में शुरू हो गया है। इससे सिर्फ नेजल स्वाब का नमूना लेकर जांच किया जा सकता है। दो डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में यह सटीक रिजल्ट देती है।
आरटीपीसीआर और सीबीनेट से जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी
स्टैंडर्ट क्यू कोविड-19 किट से जांच के बाद आरटीपीसीआर और सीबीनेट मशीन से जांच की जरूरत नहीं पड़ेगी। किट की जांच में अगर व्यक्ति निगेटिव आता है तो उसे सही माना जाएगा। इससे पहले रैपिड टेस्ट किट चीन से आई थी लेकिन परिणाम बेहतर न आने पर सभी किट आईसीएमआर ने वापस कर दी थी।