अन्तर्राष्ट्रीय

COVID 19: ब्राजील में 24 घंटों मे मरीजों की संख्‍या 54,771 के पार…

ब्रासीलिया, एजेंसी।  ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में बहुत तेजी से कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा है। ब्राजील में 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में अपार वृद्धि हुई है। यह संख्‍या 54,771 के पार पहुंच गई है।  24 घंटों में मरने वालों की संख्‍या 1,206 के पार पहुंच गई है। अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आकंडा 48,954 के पार हो गया है।

अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे स्‍थान पर, भारत चौथे स्‍थान पर बरकरार 

कोरोना संक्रमितों की संख्‍या के मामले में स्‍पेन और इटली को पीछे करते हुए ब्राजील ने दूसरे स्‍थान पर जगह बनाई थी। ब्राजील में कोरोना वायरस का तेजी से प्रसार हुआ है। कोरोना संक्रमितों के मामले में अमेरिका अभी भी सबसे ऊपर बना हुआ है। अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्‍या 22 लाख के पार जा चुकी है। 569,063 कोरोना मरीजों के साथ रूस तीसरे स्‍थान पर बना हुआ है। रूस में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 7,841 के पार जा चुकी है। कोरोना मरीजों की संख्‍या के मामले में भारत चौथे स्‍थान पर बना हुआ है। भारत में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है। भारत में  कोरोना मरीजों की संख्‍या 395,812 के पार पहुंच चुकी है। इससे मरने वालों की तादाद 12,970 पहुंच गई है। 

ब्रिटेन में अब तक कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले

भारत के बाद ब्रिटेन छठें स्‍थान पर है। ब्रिटेन में अब तक कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले पाए गए और 42 हजार से अधिक की मौत हुई। ब्रिटेन ने कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट के स्तर को घटा दिया है, जबकि जर्मनी में बीते एक माह बाद नए मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई है। यूरोप में कोरोना महामारी से इटली, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। हालांकि अब इन देशों में नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है। जर्मनी के रोग नियंत्रण केंद्र ने शुक्रवार को बताया कि देश में गत 20 मई के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा नए मामले पाए गए। बीते 24 घंटे में 770 नए मामले मिले। इन्हें लेकर संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है।

सभी देशों में खतरा बरकरार 

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को COVID-19 के प्रकोप को महामारी घोषित किया था। आज तक 85 लाख से अधिक लोग दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लूज ने कोपेनहेगन में एक वर्चुअल बैठक के दौरान कहा, ‘कोविड-19 कई देशों में बेहद सक्रिय चरण में है। सभी देशों में इसका उच्च खतरा बरकरार है।

Related Articles

Back to top button