किसानों ने सीएम से कहा इतनी बिजली में खेती संभव नहीं
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मध्यप्रदेश: जबलपुर। कटनी दौरे के बाद सीएम शिवराज सिंह डुमना पहुंचे। वहां से कार से जबलपुर के पिपरिया खमरिया गांव का सीएम ने औचक निरीक्षण किया। यहां किसानों ने उन्हें बताया कि खेती के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।
किसानों ने बताया कि बिजली की समस्या के कारण उनकी सोयाबीन और दालों की फसल बर्बाद हो गई है। मुआवजा के संबंध में किसानों ने उन्हें बताया कि पर्याप्त मुआवजा अभी तक नहीं मिला। किसानों की समस्याएं सुनने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।
सीएम ने किसानों से कहा कि मुआवजा वितरण के लिए फिर से सर्वे कराया जाएगा, जिससे कोई भी हितग्राही छूट नहीं पाए। डुमना से राजमार्ग सड़क निर्माण की मांग पर उन्होंने इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।