सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बॉलीवुड में व्याप्त नेपोटिज्म को दोषी ठहराना गलत मानते हैं एक्टर जिंतेद्र कुमार
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सितारे सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड के बाद उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है। सुशांत को आज गुजरे हुए 8 दिन बीत गए हैं हालांकि अभी भी लोग उनकी यादों में खुद को समेटे हुए उन्हें याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रिब्यूट दे रहे हैं तो वहीं कुछ उनके करीबी और फिल्मी सितारे उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ अनकही बातों का खुलासा कर रहे हैं तो वहीं कुछ सितारे उनकी मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड में नेपोटिज्म को रहे हैं। अब सुशांत की मौत पर ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ एक्टर जिंतेद्र कुमार ने अपना रिएक्शन दिया है।
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म को लेकर छिड़ी एक बहस में जिंतेद्र कुमार का बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है। सोशल मीडिया पर लगातार ये आरोप लगाए जा रहे हैं कि नेपोटिज्म के चलते सुशांत सिंह राजपूत को किनारे कर दिया गया था। इस मामले पर जितेंद्र ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए कहा कि सुशांत की मौत बेहद दुखद और शॉकिंग है, लेकिन समस्याएं सभी जगह पर हैं। हर इंडस्ट्री में कुछ न कुछ परेशानियां होती हैं ,लेकिन फिल्म इंडस्ट्री काफी खुली हुई है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री को हर एक व्यक्ति का ख्याल रखना चाहिए और उसके मुश्किल वक्त में हौसलाअफजाई करनी चाहिए। जितेंद्र के अनुसार, बॉलीवुड में नेपोटिज्म को टारगेट कर सुशांत की निधन का कारण बनना गलत है।
जितेंद्र कुमार ने आगे कहा कि इस तरह की तकलीफ से निकलने के लिए क्या करना चाहिए. उन्होंने कहा,’यह चेतावनी है। इंडस्ट्री में, हम सभी को एक-दूसरे की केयर करनी चाहिए। अगर किसी मामले में, अगर हम कुछ बुरा या गलत महसूस कर रहे हैं, हमें इसे शेयर करना चाहिए। यह सब संबंध और जुड़ाव के बारे में है। सामान्य तौर पर हम बहुत सारी चीजों को नकार देते हैं। हम परिवार, दोस्त या भाई-बहनों से बात नहीं करते। हमें ये सब करना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि बहुत सारे में मामलों में हमें खुद पहल करनी पड़ती हैं और ये हर जगह का नियम है सिर्फ बॉलीवुड का यह हिस्सा नहीं है।