मुम्बई से लाई पहली दुल्हन को छुपाया, दूसरी बारात सजने से पहले पकड़ा गया दूल्हा
लखनऊ/सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में एक युवक की शादी की तैयारियां चल रही थीं, गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से बारात निकलने में कुछ ही देर बाकी थी। इसी बीच पुलिस मौके पर आई और दूल्हा बने युवक को गिरफ्तार कर के ले गयी। मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि युवक पहले चोरी छिपे एक शादी कर चुका था, उसने पहले वाली दुल्हन को घर वालों से छुपाकर रखा था और दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के कजियापुर निवासी विमल राज मुंबई में रहकर एक बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी में काम करता था। वहां उसने काजल नाम की युवती से 13 मार्च को शादी की। युवक ने शादी की बात अपने परिवार के लोगों से नहीं बताई थी, जबकि शादी के बाद दोनों मुम्बई में साथ में रहते रहे।
गाँव साथ लाकर दुल्हन को चाचा के घर में रखा
महामारी कोरोना के चलते जब लॉकडाउन लगा तो काम बंद हो गया। विमल काजल को लेकर 20 दिन पहले अपने गांव आया, यहां उसने काजल को घर न ले जाकर चाचा नत्थाराम के घर पर रुकबा दिया। इधर परिवारजन ने विमल की शादी लखीमपुर-खीरी जिले के मूसेपुर गांव से पक्की कर दी। तिलक 19 जून और शादी 20 जून को तय हुई।
तिलक व शादी की तिथि नजदीक आई तो विमल एक सप्ताह पहले काजल को लखीमपुर के खनियापुर गांव स्थित अपनी मौसी के यहां छोड़ आया और कहा कुछ दिन बाद आकर ले जाएगा। वहां से वापस यहां आकर विमल शादी की तैयारियों में लग गया। शुक्रवार को उसका तिलक समारोह हुआ। शनिवार को बारात मूसेपुर जानी थी, मेहमान घर आ चुके थे।
दूसरी शादी होते देख पुलिस के पास पहुँची पहली दुल्हन
उधर काजल शादी की भनक पाकर शनिवार की शाम हरगांव थाने पहुंची और सूचना दी जिस पर बरात घर से निकलने के पहले पुलिस गांव जा पहुंची और विमल को हिरासत में लेकर थाने ले गई। परिवारजन व रिश्तेदार थाने पहुंचे तो काजल ने सभी को हकीकत बताई।
परिवारजन व रिश्तेदार जब थाने पहुंचे तो वहां मौजूद काजल ने सबको हकीकत बताई तो सभी सन्न रह गए। सभी का कहना था कि शादी की थी तो बताना चाहिए था। उधर लखीमपुर के मूसेपुर गांव में विमल की बरात के स्वागत की तैयारी चल रही थी, तभी सूचना मिली पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है।