उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

यूपी कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से की मुलाकात

आर्थिक दबाव झेल रही हैं संस्थाएं

लखनऊ: यूपी कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आज उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की और कोचिंग संस्थानों की समस्याएं बताईं। देश में लॉकडाउन की वजह से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था का असर कोचिंग संस्थानों पर भी दिखाई दे रहा है। यूपी के शैक्षिक संस्थानों की हालत काफी खराब है।

संस्थाएं बंद होने से संचालक न तो बिजली के बिल का भुगतान करने की स्थिति में हैं और न ही संस्थानों का किराया दे पा रहे हैं। ऐसे में कई संस्थाएं बंद हो चुकी हैं तो कई बंद होने की कगार पर हैं। शैक्षणिक क्षेत्र को बचाने के लिए यूपी कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह, महासचिव डॉ. राजेश शुक्ला की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मण्डल ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

दरअसल, देश की शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने में कोचिंग संस्थान अहम रोल निभा रहे हैं। इन संस्थानों में युवाओं के सपनों को साकार किया जाता है और यही युवा आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। चाहे वो अर्थव्यवस्था से लेकर समाज में कानून व्यवस्था को संभालना हो या मेडिकल क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियों को हाासिल करना हो।

युवा वर्ग कैरियर को बेहतर बनाने के लिए कोचिंग संस्थानों का रुख करते हैं। इन शैक्षणिक संस्थानों में मुख्यत: आईएएस, पीसीएस, डाॅक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है, लेकिन लाॅकडाउन के कारण अब यह कोचिंग सेन्टर धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं। इन सेंटरों के बंद होने का सीधा असर युवाओं के सपनों पर पड़ेगा।

इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए यूपी कोचिंग एसोसिएशन ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। वहीं इससे पहले विश्वविद्यालय के छात्रों ने फीस माफी समेत कई मुद्दों को लेकर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के घर पर प्रदर्शन किया था।

Related Articles

Back to top button