लखनऊ में सुबह से हो रही बरसात, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी
लखनऊ : अवध और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्साें में हल्की से सामान्य बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में भारी व पश्चिमी हिस्से में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, लखनऊ में गुरुवार सुबह से कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून बुधवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों तक पहुंच गया है और जल्द बाकी बचे हिस्सों में सक्रिय हो जाएगा। गुरुवार की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार मानसून अच्छा रहेगा। इससे पहले बुधवार को भी सुबह से अधिकतर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। शाम तक कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई तो कानपुर रोड समेत आसपास के इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं।
हालांकि, ट्रांसगोमती इलाके में सिर्फ बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र पर 9.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा।