अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में पायलट लाइसेंस स्कैंडल में फंसे पांच अधिकारी नौकरी से निकाले गए…
इस्लामाबाद (एजेंसी): पाकिस्तान की विमानन अथॉरिटी ने शुक्रवार को पांच अधिकारियों को उनकी नौकरी से निकाल दिया। ये सभी उस स्कैंडल में शामिल हैं जिसके जरिए पायलटों को फर्जी लाइसेंस जारी कराए गए थे।
पिछले महीने कराची एयरपोर्ट के पास हुए विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट संसद में पेश करते हुए देश के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने देश की एयरलाइन इंडस्ट्री में पायलटों के फर्जी लाइसेंस की समस्या का जिक्र किया। विमानन मंत्री ने बताया कि 40 फीसद पायलटों के लाइसेंस फर्जी होते हैं।