Bigg Boss 14: सबसे पहले हर कंटेस्टेंट का होगा कोरोना टेस्ट, ये है इस बार की थीम
नई दिल्ली: बिग बॉस 14 का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। शो अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होने वाला है। वहीं बिग बॉस 14 का थीम जंगल पर होगा। बिग बॉस के घर मिलने वाली बहुत सी सुविधाएं छीन ली जाएंगी और प्रतियोगियों को मुश्किल हालातों में रहना होगा। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 13 सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट होंगे और 3 कॉमनर होंगे। सभी कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस के घर में भेजने से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें घर के अंदर भेजा जाएगा, नहीं तो उन्हें इस सीजन में हिस्सा करने का मौका नहीं मिलेगा।
इसके साथ ही बिग बॉस का पूरा घर सैनिटाइज किया जाएगा। सलमान खान सिर्फ शनिवार के दिन शूट के लिए आएंगे। खबरों की मानें तो इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री और टास्क के नियम पिछले सीजन जैसे ही रहेंगे।
बता दें कि बिग बॉस अब तक अक्टूबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण ये सीजन अब अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा। इस सीजन का प्रोमो सलमान खान पानवेल स्थित अपने फार्म हाउस से ही शूट करेंगे।
सलमान खान ने मेकर्स से इस सीजन में ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ का विशेष ध्यान रखने पर जोर दिया है।