बीजेपी-कांग्रेस में एक बार फिर ट्विटर वॉर शुरू, शिवराज चौहान और कमल नाथ आमने-सामने
भोपाल: जहां इस समय देश में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है वहीं दूसरी तरफ राजनीति पार्टियों में अभी भी पूरी गरम जोशी के साथ भिंडत जारी है कांगेस में तो मानों ट्वीट पर राजनीति करने का चलन आम हो गया है वहीं अब बीजेपी भी इस जंग में अपनी पूरी भूमिका बना चुकी है और आये दिन बीजेपी और कांगेस की ट्वीट वार देखने को मिलती है ऐसा ही अब मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है जहां राहुल गांधी ने बिना प्रधानमंत्री का नाम लिये ही उन पर रहजनों शब्द से निशाना साधा तो उस पर जवाब देते हुए मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शायराना अंदाज में पलटवार किया।
उन्होंने राहुल गांधी के ट्वीट के घंटे भर बाद ही ट्वीट किया। ‘यूं ही दिल खोलकर आप बात करें, कभी अपनों से भी सवाल करें। आपको रहजनों से गिला है तो ‘अपने यार रहजनों’ से आप कुछ तो सवाल करें।’
आये थे आप हमदर्द बनकर,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 30, 2020
रह गये केवल राहज़न बनकर।
पल-पल राहज़नी की इस कदर आपने,
कि आपकी यादें रह गईं दिलों में जख्म बनकर।
शिवराज का ट्वीट ट्रोल हुआ तो फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ भी कूद पड़े। उन्होंने भी वही अंदाज अपनाया और ट्वीट किया। ‘यार रहजनों से आपने भी तो खूब यारी निभाई है, जा- जाकर उनके आगे खूब झोलियां फैलाई हैं, उनकी तारीफों में भी जी भरकर कसीदे गढे़ हैं, आज अपनों से सवाल की हिम्मत नहीं आप में, इसलिए क्या खूब पलटी खाई है आपने।’
यार रहजनों से आपने भी तो ख़ूब यारी निभायी है ,
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 30, 2020
जा-जाकर उनके आगे खूब झोलियां फैलायी है ,
उनकी तारीफ़ों में भी जी भरकर क़सीदे गढ़े है ,
आज अपनो से सवाल की हिम्मत नहीं है आपमें ,
इसलिये क्या ख़ूब पलटी खायी है आपने। https://t.co/bki3XetVBc
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में पहले कांग्रेस की सरकार थी फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का दामन छोड़ कर कमल को थाम लिया जैसे ही उन्होंने कमल को थामा वैसे ही मध्य प्रदेश में दोबारा कमल खिल गया और एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया और कमलनाथ विपक्ष में आ गए जिसके बाद लगातार ही कांग्रेस और बीजेपी में राजनीति उठापटक चल ही रही है।