कानपुर (एजेंसी): कानपुर में शातिर अपराधी विकास दुबे ने जिस तरह से एक साथ आठ पुलिसकर्मियों को शहीद कर दिया उससे पूरा उत्तर प्रदेश प्रशासन सख्ते में है जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस को रविवार सुबह एक कामयाबी हाथ लगी है जिसमें कानपुर पुलिस ने विकास दुबे के एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। जो उत्तर प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों को मारने वाले हत्यारों में से एक रहा है।
कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक, 40 वर्षीय दया शंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर इलाके में सुबह के करीब 4.40 बजे पुलिस ने धर दबोचा। उन्होंने कहा, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसके पैर में गोली मार दी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास एक एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं। दया शंकर शुक्रवार को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपियों में से एक है। पुलिस ने कहा कि अग्निहोत्री से शुक्रवार की घटना की जांच कर रही विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जाएगी, जिससे केस के संदर्भ में कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।
आपको बता दें कि विकास दुबे पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त विकास पर इनाम की राशि को 50,000 से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही 18 अन्य नामजद अभियुक्तों पर 25,000-25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने कहा कि विकास दुबे की जानकारी देने वालों को नाम उजागर नहीं किया जाएगा।