कानपुर शूटआउट: ओपी राजभर का सवाल, CM योगी की चुप्पी?
लखनऊ, 9 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): कानपुर के विकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश जारी है। उधर, गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने विकास दुबे के जुड़े सवाल पर चुप्पी साध ली। उनकी चुप्पी के पीछे यूपी पुलिस के बड़े एक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है। विकास दुबे ही नहीं यूपी के कई बड़े गैंगेस्टर की अब खैर नहीं है। इससे पहले सीएम योगी ने कहा था कि शहीद पुलिसकर्मियों ने जिस अपरिमित साहस और अद्भुत कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, उत्तर प्रदेश उसे कभी नहीं भूलेगा। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’ यानी तस्वीर साफ है, सीएम योगी की चुप्पी एक बड़े एक्शन की तैयारी है। जिसका असर आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश की जनता महसूस करेगी।
वहीं अब विपक्षी पार्टियां भी लगातार सरकार को निशाने पर ले रही हैं। इसी क्रम में योगी सरकार के सहयोगी रह चुके पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की है। राजभर ने ट्वीट कर कहा है कि योगी जी को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए और इस मामले में केंद्र सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए।