उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्य

शहीद राहुल की आत्मा को अब मिली होगी शांति : परिजन

औरैया : कानपुर के चौबेपुर काण्ड के मुख्य अभियुक्त विकास दुबे के शुक्रवार को मारे जाने से औरैया जिले के रूरूकलां गांव निवासी शहीद सिपाही राहुल का परिवार संतुष्ट नजर आया। शहीद सिपाही के पिता सेवा निवृत्त पुलिस उपनिरीक्षक ओम कुमार ने कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो आगे होगा अच्छा ही होगा, इससे शहीद पुलिस कर्मियों की आत्मा को शान्ति मिलेगी। कोई कार्रवाई होती है तो उसमें समय तो लगता ही है।

शहीद की बहन नन्दनी ने विकास इनकाउंटर पर खुशी जाहिर की और कहा “ आज कुख्यात अपराधी मारा गया, आज के ही दिन दबिश के दौरान हमारा भाई राहुल शहीद हुआ था, आज मेरे भाई का शान्ति हवन है उसकी आत्मा को शान्ति मिलेगी कि विकास दुबे मारा गया। अब हमारी सरकार से अपील है कि उसके जो भी साथी और सहयोगी हैं उन्हें पकड़ा जाये और उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये।”

गौरतलब है कि दो जुलाई की रात चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गयी पुलिस टीम पर विकास और उसके गुर्गो ने ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गये थे।

शातिर अपराधी के गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने पहले ही मार गिराया था और कल उज्जैन में गिरफ्तार विकास को पुलिस आज कानपुर ला रही थी कि भौंती के पास वाहन पलट गया और मौके का फायदा उठाकर विकास ने भागने का प्रयास किया जिसे मार गिराया गया।

Related Articles

Back to top button