अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में फिर आया भूकंप, दहशत में लोग
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली: पाकिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में ताज़ा भूकंप के झटकों से लोग दहशत में है। ये भूकंप पाकिस्तान के स्वत घाटी में आया था। भूकंप में अभी किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि 26 तारीख को पाकिस्तान में 7.5 की तीव्रता का भूंकप आया था, जिसमें 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।पिछले दस सालों में पाकिस्तान में ये सबसे भीषण भूकंप बताया जा रहा था। भूकंप से प्रभावित इलाकों में पाकिस्तानी सेना मदद पहुंचा रही है और खुद सेना प्रमुख राहिल शरीफ इसकी निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे राहत टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंचेंगी मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। सबसे ज्यादा नुकसान फाटा, खैबर पस्तून इलाकों में हुआ है।