कोरोना: पीएम मोदी की सराहनीय पहल से हम सुरक्षित-सीएम योगी
लखनऊ, 11 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): जनसंख्या दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने कहा कि हम आज कोरोना से इसलिए सुरक्षित हैं कि प्रधानमंत्री ने समयबद्ध ढंग से निर्णय किए और उनको प्रभावी ढंग से लागू किया। अमेरिका की 33 करोड़ आबादी में से 1.35 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं भारत की करीब 135 करोड़ आबादी, जो कि अमेरिका से चार गुना अधिक होने के बाद भी भारत ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त किया है। देश में मृत्यु की संख्या 20 हजार तक है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी आबादी को बचाने का कार्य, प्रधानमंत्री द्वारा समय से किए गए फैसलों के कारण ही यह सम्भव हुआ है। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखते हुए हम मृत्यु-दर को नियंत्रित कर सकते हैं, चाहे वह कोविड-19 से हो या फिर वेक्टर जनित, संचारी रोगों से। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने की आवश्यकता है।
प्रदेश की जनता को संचारी रोगों से बचाने में होंगे सफल
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 07 बीएसल 2 की लैब कोविड- 19 की दृष्टि से लोकार्पित किया। उन्होंने कहा कि आज के दिन स्वास्थ्य विभाग यह कह सकता है कि सभी 18 मंडलों में कोविड-19 की जांच करने के लिए टेस्टिंग लैब उपलब्ध हैं। प्रत्येक मेडिकल कॉलेज जो सरकार द्वारा संचालित है, वहां पर बीएसएल 2 व बीएसएल 3 लेवल की लैब्स बनाने की कार्रवाई युद्धस्तर पर हुई है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सरकार प्रदेश की 24 करोड़ जनता को संचारी रोगों से बचाने के लिए, अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से और बेहतर परिणाम लाने में सफल होंगे।
कोरोना से जूझते हुए वेक्टर जनित बीमारियों के लिए यह समय संवेदनशील
उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक स्वस्थ समाज की स्थापना के लिए नए सिरे से आमजन को जागरूक करके, प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। कोरोना की चुनौतियों से जूझते हुए तमाम वेक्टर जनित बीमारियों के लिए भी यह समय अत्यंत संवेदनशील है। इसके लिए भी हमारे कार्यक्रम आगे बढ़ रहे हैं। यह सारे कार्यक्रम आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही हम लोग एक अच्छी दुनिया की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। जिसमें प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहेगा और एक सुनहरे भविष्य के सपने को साकार कर पाएगा। इस विश्वास के साथ एक बार फिर विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मैं, जागरूकता के लिए प्रदेशवासियों को हृदय से बधाई देता हूं।