स्पोर्ट्स

सचिन के लिए वानखेड़े पहुंच गुरु और परिवार

klमुंबई  । सचिन तेंदुलकर की विदाई श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को मां रजनी सहित उनका पूरा परिवार और गुरु रमाकांत आचरेकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। सचिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे हैं। यह उनका 2००वां टेस्ट है। इसके बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर अपने दोनों बच्चों के साथ सुबह ही वानखेड़े पहुंच गईं। साथ ही उनकी मां रजनी भी थीं। रजनी पहली बार सचिन का कोई मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं। अंजलि ने लिफ्ट के जरिए मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) पवेलियन का रुख किया। उनके हाथ में एक बैटिंग ग्ल्ब्स था। सम्भवत: वह सचिन के लिए था। दिन के खेल के अंत के समय टेलीविजन कैमरों ने सचिन के परिवार पर फोकस किया। रजनी तो खुद को धीर-गम्भीर बनाए रखने में सफल रहीं लेकिन सचिन की मां ने स्टेडियम में लगे बड़े स्क्रीन पर खुद को देखते ही दातों तले जीभ दबा लिया। रजनी तेंदुलकर को यकीन नहीं हुआ कि कैमरो उन्हें भी फॉलो कर रहे हैं। यही हाल सचिन के पुत्र अर्जुन का हुआ  जो अपनी दादी के करीब ही ही बैठे थे। अर्जुन स्क्रीन पर खुद को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। थोड़ी देर बाद आचरेकर का भी प्रवेश हुआ। आचरेकर को व्हीलचेयर पर लेकर आया गया। वह काफी खुश दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा मुम्बई इंडियंस फ्रेंचाइजी टीम की मालिकन नीता अंबानी भी सचिन का अंतिम मैच देखने पहुंचीं।

Related Articles

Back to top button