राजधानी लखनऊ पहुंचा टिड्डी दल, गांवों से लेकर शहर तक सहमे लोग, देखे वीडियो
लखनऊ: राजधानी लखनऊ से सटे दुबग्गा क्षेत्र दशहरी गांव व आसपास के इलाकों में अरबों की संख्या मे पहुंची टिड्डी दल। हर तरफ टिड्डी उड़ती नजर आ रही। टिड्डी दल इतना ज्यादा तादाद में कि लोग घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा। हर तरफ ट्टिडयां उड़ती नजर आ रहे हैं क्षेत्र के लोग दहशत में।
आपको बता दें कि काकोरी के कई गांव को टिड्डियों के एक बहुत बड़े दल ने घेर लिया है। टिड्डियों का झुंड काकोरी के पहिया आजमपुर, तेज सिंह खेड़ा, दोना,नर्मदा खेड़ा जैसे गांव को पूरी तरह से ढक लिया है। किसान तेज आवाज कर अपने खेतों से भगा रहे हैं। खेतों पर बैठने नहीं दे रहे।
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा के अनुसार केमिकल स्प्रे की व्यवस्था की जा रही है। टिड्डियों का यह दल कल संडीला की तरफ देखा गया था। वही उन्नाव के फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के कई गांव पर भी यह दिखाई दिया था। यह दल आज सुबह उन्नाव की ओर से राजधानी के काकोरी ब्लाक में प्रवेश किया है। अभी यह दल गांव के ऊपर से उड़ती हुई नजर आ रही है। अभी कहीं बैठी नहीं है। कृषि विभाग का प्रयास है कि इनको कहीं पर बैठने ना दिया जाए। शाम तक राजधानी की सीमा से बाहर निकाल दिया जाए।
टिड्डी दल के राजधानी पहुंचने से न केवल गांवों में दहशद है बल्कि राजधानी के शहरी इलाके में जो लोग रह रहे है उनमें भी व्यापक दहशत है।