उत्तर प्रदेशलखनऊ

सांप काटने के 73 इंजेक्शन लगाकर बचाई जान, बनाया रिकॉर्ड

  • विषैले सर्प के काटने के बाद गंभीर हालत में परिजन लेकर आये थे सीएचसी
  • सीएचसी अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी ने कहा जाको राखे साईयां मार सके न कोई…

रामसनेहीघाट-बाराबंकी ( भावना शुक्ला)। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय, पोइनी निवासी एक 10 वर्षीय बालिका को विषैले सर्प द्वारा डस लेने के बाद बनीकोडर के चिकित्सकों ने 73 इंजेक्शन लगाकर उसे बचा लिया। डॉक्टरों की के प्रयास व 73 इंजेक्शन लगाने की बात की जानकरी होने पर क्षेत्रीय लोग केंद्र अधीक्षक के साथ उपचार करने वाली टीम को बधाई दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पोयनी गांव निवासी शंकर के खेत में धान की बेरन लगाई जा रही थी इसी बीच उसकी 10 वर्षीय पुत्री निशा भी घर से खेत के पास बने ट्यूबेल पर आई थी, ट्यूबेल पर पहुंचने के बाद वह जैसे ही अंदर जाने लगी ट्यूबवेल के ऊपर रखे छप्पर के अंदर छिपे एक विषैले सांप ने उसे डस लिया। सांप के डसते ही बालिका बहुत जोर से चिल्लाई जिससे आसपास खेतों में काम कर रहे उसके परिजन तथा अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।

परिजन बालिका को लेकर सीधे रामसनेहीघाट सीएचसी ले गए जहां पर मौजूद चिकित्सक अमरेश वर्मा व यूसूफ मोबीन किदवई ने उसका इलाज शुरू किया। बालिका की लगातार खराब होती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मात्र 27 मिनट में लगातार दोनों हाथों तथा ग्लूकोज की बोतलों के माध्यम से 73 सांप काटने के इंजेक्शन लगा दिए तब जाकर बालिका में सुधार नजर आया।

बालिका की सुधरती हुई हालत को देखकर चिकित्सकों के साथ ही उनका सहयोग कर रहे हैं स्टाफ मोहम्मद आरिज व अनुराग पाठक के साथ ही अन्य लोगों में संतोष के भाव नजर आए। चिकित्सकों ने बाद में बालिका को अन्य जांच के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। दूसरी ओर गांव में लोगों ने एक सपेरे को बुलाकर छप्पर से सांप को बाहर निकलवाया सपेरे ने सांप को कोबरा की प्रजाति का बताते हुए उसे दूर जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया।

केंद्र अधीक्षक सहित जान बचाने वाली पूरी टीम को एसडीएम ने दी बधाई

केंद्र अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी

73 इंजेक्शन सांप काटने के लगा एक 10 वर्षीय मासूम बालिका की जान बचाने वाली टीम की प्रशंसा करते हुए उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला केंद्र अधीक्षक डॉ. संदीप तिवारी व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है जिसने एक मासूम बालिका की जान सांप काटने के 73 इंजेक्शन लगाकर बचाई है।

जहरीले सर्प के काटने से गंभीर हालत में सीएचसी रामसनेहीघाट पर बालिका को लेकर पहुँचे परिजनो ने जब चिकित्सको को दिखाया तो चिकित्सको ने बिना देरी किये केंद्र अधीक्षक के निर्देशन में लगातार 73 इंजेक्शन लगाकर एक रिकॉर्ड बना दिया, अबतक शायद ही ऐसा कोई सर्प काटने का मामला रहा हो जहा पर चिकित्सको ने इतने इंजेक्शनों का इस्तेमाल किया हो, लेकिन रामसनेहीघाट के चिकित्सको ने 73 सर्प काटने के इंजेक्शन लगा बालिका की जान तो बचाई ही साथ ही एक रिकॉर्ड बना दिया।

Related Articles

Back to top button