टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट घोषित, ऐसे देखे रिजल्ट

नई दिल्ली: सीबीएसई ने 12वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। आप इसे http://cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सभी लोगों की मेहनत से रिजल्ट घोषित हो पाया है।

ऐसे देखें परीक्षा परिणाम

  • परिणाम देखने के लिए वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
  • CBSE 10वीं व 12वीं Result 2020 का विकल्प दिखने पर क्लिक करना होगा। यहां पर एक नई विंडो दिखाई देगी।
  • इसके बाद छात्र-छात्राओं को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। ऐसा करते ही परिणाम स्क्रीन पर होगा।
  • चाहें तो छात्र अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकेंगे, आप चाहें तो परिणाम का प्रिंट भी निकाल सकेंगे।

सीबीएसई बोर्ड की ओर से बताया गया है कि इस साल 88.78% छात्रों ने 12 वीं सीबीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की। साल 2020 परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई प्रदर्शन के मामले में टॉप थ्री रहे हैं। इस साल जहां दिल्ली जोन में 94.39% परिणाम आया है, वहीं लड़कियों का प्रतिशत 92.15 प्रतिशत रहा। बता दें कि इस साल लड़कियों ने लड़कों से 5.96% बेहतर प्रदर्शन किया है।

कहां और कैसे मिलेगी डिजिटल मार्कशीट

सीबीएसई का परिणाम जारी हो चुका हैं, ऐसे में छात्र 48 घंटों के भीतर अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई डिजीलॉकर और UMANG ऐप के जरिये मार्कशीट अपलोड कर सकते है।

टॉपर लिस्ट नहीं होगी जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस साल 12 वीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट जारी नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि CISCE बोर्ड ने भी इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। इसी तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड भी इस साल 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची जारी नहीं कर रहा है।

Related Articles

Back to top button